Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 17:49

मुंबई: ‘बेबो’ के नाम से मशहूर सुपरस्टार करीना कपूर खान बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान को सेक्सी लगती हैं ।
करीना की तारीफ में इमरान ने यह भी कहा कि जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ में उन्होंने ‘तू..’ आइटम गाने से पूरा इंसाफ किया है । इमरान और करीना ‘गोरी तेरे प्यार में’ में साथ नजर आने वाले हैं । आज इस फिल्म के ‘तू..’ आइटम गाने को रिलीज किया गया ।
इस आइटम गाने में करीना के डांस को सराहते हुए इमरान ने कहा, ‘उनके लटके-झटके जानलेवा होते हैं । वह सेक्सी होने के साथ-साथ सौम्य भी हैं । उन्होंने इस गाने में दोनों का अच्छा संतुलन बनाया है ।’ आगामी 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही ‘गोरी तेरे प्यार में’ के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा हैं जबकि इसके निर्माता करन जोहर हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 17:49