Last Updated: Friday, October 4, 2013, 19:08
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: फिल्म शुद्धि में करीना कपूर बॉलीवुड की बेबो ऐसी पहली हीरोइन बनेंगीं जो सिक्स पैक ऐब्स बनाएंगी। अबतक यह चलन सिर्फ अभिनेताओं के बीच रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने कहा है कि वह फिल्म शुद्धि के लिए सिक्स पैक ऐब्स बनाएंगी और इसके लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दिसंबर में शुरू करेंगी। इस फिल्म में करीना के साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे। फिल्म में यह जोड़ी रोमांस करती हुई दिखाई देंगी।
करीना बॉलीवुड की ऐसी पहली हीरोइन हैं जिन्होंने सबसे पहले जीरो साइज फिगर बनाकर सबको चौंका दिया था उनका जीरो साइज फिगर मीडिया में काफी चर्चित हुआ था। लेकिन अब उनके फैंस के लिए उनके सिक्स पैक ऐब्स को देखना सच में दिलचस्प होगा।
गौर हो कि बॉलीवुड में बतौर अभिनेता शाहरूख खान ने सबसे पहले फिल्म ओम शांति ओम के लिए सिक्स पैक ऐब्स बनाया था। उसके बाद फिल्म गजनी में आमिर खान ने एट पैक ऐब्स बनाया था। उसके बाद से ऐब्स बनाने और उसे दिखाने की तो जैसे फिल्मी अभिनेताओं में होड़ ही लग गई।
First Published: Friday, October 4, 2013, 19:08