Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 23:54

मुंबई : करीना कपूर खान का कहना है कि वह सिर्फ मित्रता के आधार पर मिली पटकथाओं पर ध्यान नहीं देंगी वह सिर्फ अच्छी पटकथा को ही चुनेंगीं ।
करीना का कहना है, मेरे लिए 2014 खुश और संतुष्ट रहने, पति के साथ समय गुजारने और दोस्तों की फिल्मों में काम करने से मना करने वाला होने वाला है । यह सब मैंने अतीत में कभी नहीं किया । हाल ही में करीना ने कहा था कि वह अच्छी पटकथाओं का इंतजार कर रही हैं और सबसे महत्वपूर्ण खराब फिल्मों को ना कहना सीख रही हैं ।
वह जल्दी ही ‘सिंघम 2’ में नजर आने वाली हैं। उनका कहना है, मैं एक मराठी लड़की की भूमिका में हूं । यह दिलचस्प भूमिका है । मैंने पहले भी रोहित के साथ काम किया है और हमारी जोड़ी हमेशा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 23:50