Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 18:54

मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें उन फिल्मों की पेशकश को ठुकराने का कोई अफसोस नहीं है जो बाद में काफी हिट साबित हुयीं।
33 वर्षीय करीना ने कहा कि हाल ही में प्रदर्शित संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘‘ राम-लीला’’ इस सूची में नवीनतम फिल्म थी।
करीना कपूर ने कहा, ‘‘ मेरी जैसी कोई हेरोइन नहीं है जिसने जितनी फिल्मों में काम किया, उससे ज्यादा फिल्में छोड़ दी और दूसरों को तश्तरी में पेश कर फिल्में दे दीं.. मैं समझती हूं कि मैं पागल हूं.. अगर मुझे कोई फिल्म पसंद नहीं आयी तो मैं उस फिल्म में काम नहीं करूंगी। मैं घर में रहूंगी और पार्टी करूंगी, यात्रा करूंगी।’’
करीना ने विगत में ‘‘चेन्नई एक्सप्रेस’’, ‘‘फैशन’’, ‘‘पेज 3’’ और ‘‘कल हो ना हो’’ आदि फिल्में ठुकरा दी थीं। करीना ने कहा, ‘‘ मैंने ‘‘राम-लीला’’ जैसी फिल्मों को ना कह दिया..’’ उन्हें इस बात का अफसोस नहीं है कि जिन फिल्मों को उन्होंने ना कह दिया, उनमें से कई सुपर हिट साबित हुयीं।
उन्होंने कहा, ‘‘ जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं उन लोगों में से नहीं है जिन्हें जीवन में कोई अफसोस हो। मैं जीवन में पलट कर नहीं देखती। भगवान मेरे प्रति दयालु रहे हैं और मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।’’ करीना की आने वाली फिल्म ‘‘शुद्धि’’ है जिसमें वह रितिक रोशन के साथ काम कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 18:54