फिल्मकार बनना चाहती हैं केट मॉस...?

फिल्मकार बनना चाहती हैं केट मॉस...?

फिल्मकार बनना चाहती हैं केट मॉस...?लंदन : सुपरमॉडल केट मॉस के बारे में खबर है कि वे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखना चाहती हैं जिसके लिए वह इससे संबंधित पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाली हैं।

डेली स्टार की खबर के अनुसार, 40 वर्षीय मॉडल अपनी निर्देशन की आकांक्षा को लेकर हमेशा से ही गंभीर रही हैं और चाहती हैं कि वह इसे काफी आगे तक ले जाएं।

केट और जेमी (केट के पति) हमेशा ही दिलचस्प तस्वीरों और उपनामों वाली मनोवैज्ञानिक फिल्मों को बेहद गहराई से देखते हैं। केट पटकथा लेखन में भी रूचि रखती हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे निर्देशन तथा निर्माण के क्षेत्र में विशेष अध्ययन में शामिल होंगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 10:30

comments powered by Disqus