गर्भावस्था से कमजोर हुई याददाश्त : केट विंस्लेट

गर्भावस्था से कमजोर हुई याददाश्त : केट विंस्लेट

गर्भावस्था से कमजोर हुई याददाश्त : केट विंस्लेटलंदन : ऑस्कर विजेता अभिनेत्री केट विंस्लेट का कहना है कि हाल में गर्भावस्था के दौरान उनकी याददाश्त कमजोर हो गयी लेकिन अब यह फिर से ठीक हो रही है।

तीन बच्चों की मां 38 वर्षीय ‘टाइटेनिक’ अभिनेत्री का मानना है कि हाल में जब वह गर्भवती थीं तो उनके मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो गयीं।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘‘बच्चे का आना बहुत खुशी देने वाला है क्योंकि अब मेरे मस्तिष्क की सभी कोशिकाएं दुरूस्त हो रही हैं और मैं अब चीजों को याद कर सकती हूं, जैसे कि जिन फिल्मों में मैंने काम किया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 5, 2014, 11:07

comments powered by Disqus