Last Updated: Wednesday, May 7, 2014, 15:39

लॉस एंजेलिस : मॉडल केटी प्राइस छह माह से पांचवे बच्चे की गर्भवती होने की खबर से हैरान हैं, क्योंकि उन्हें गर्भावस्था का अनुभव ही नहीं हुआ। 35 वर्षीया केटी का कहना है कि गर्भवती होने की खबर ने उन्हें चौंका दिया, क्योंकि उन्हें इस बार वैसे अनुभव नहीं हुए जो उनके चार बच्चों हार्वे (11), जूनियर (8), प्रिंसेज (6) और जेट (8 माह) के समय हुए थे।
केटी ने कहा कि मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मैं गर्भवती हूं। मैं हमेशा हंसती, जब लोग कहते थे कि उन्हें पता नहीं चला कि उन्हें गर्भावस्था का एहसास नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर वजन बढ़ जाता है, आप सिर्फ मेरा पेट देख सकते हैं। मुझे किसी चीज की ललक नहीं है और मैं पूर्व की गर्भावस्थाओं की तरह बर्फ के टुकड़े भी नहीं खाती। उन्होंने कहा कि यहां तक कि मुझे गर्भावस्था का एहसास ही नहीं हुआ। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 7, 2014, 15:39