Last Updated: Sunday, April 27, 2014, 12:09
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : फिल्म `बैंग बैंग` बुरी वजहों से चर्चा में रही है। अभिनेता रितिक रोशन की खराब सेहत की वजह से फिल्म निर्माण में पहले ही देरी हो चुकी है। अब खबरें हैं कि फिल्म की अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक गाने की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई हैं।
रिपोर्टों के मुताबिक फिल्म को समय पर पूरा करने के लिए कैटरीना काफी परिश्रम कर रही हैं। इसके लिए कैटरीना ने अपने निर्धारित घंटे से अधिक काम करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो एक गाने के अभ्यास के दौरान कैटरीना की मांसपेशी में खिंचाव आ गया। बताया गया कि कैटरीना रितिक के डांस के साथ अपना तालमेल बिठा रही थीं, उसी समय उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया।
ज्ञात हो कि फिल्म `बैंग बैंग` में रितिक रोशन और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का नर्देशन सिद्धार्थ राज आनंद कर रहे हैं और यह फिल्म हॉलीवुड की `नाइट एंड डे` की री-मेक है। `नाइट एंड डे` में टॉम क्रूज और कैमरन डियाज ने मुख्य भूमिका निभाई है।
First Published: Sunday, April 27, 2014, 12:09