लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगे रणबीर और कैटरीना?

लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगे रणबीर और कैटरीना?

लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगे रणबीर और कैटरीना?ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रोमांस की चर्चाओं के बीच अब एक नई खबर है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया है। यह बात लंबे समय से चली आ रही है कि दोनों एक साथ रहने के लिए आशियाने की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अब यह पता चला है कि उनका घर तो मुंबई में दो साल से बन रहा है।

दोनों के रोमांस की चर्चाओं के बीच अब खबर है कि दोनों ने आखिरकार लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अपने घर को सजाने-संवारने के काम में जुटे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दोनों अपने आर्किटेक्ट डिजाइनर के ऑफिस गए। बताया जा रहा है कि दोनों का बांद्रा स्थित घर दो साल से बन रहा है। साथ ही इसके अगले साल तक इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है और उसके बाद दोनों वही रहेंगे।

गौर हो कि पिछले दिनों रणबीर के अपने पैरंट्स के घर को छोड़ने की खबरें आई थीं और इसकी वजह कैटरीना कैफ बताई गई थी। कैटरीना और रणबीर ने सबसे पहले अजब प्रेम की गजब कहानी में काम किया था। यह फिल्म हिट रही थी और इसीके बाद दोनों के प्यार के परवान चढ़ने की खबरें भी आने लगी थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 15:31

comments powered by Disqus