Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 16:45

अजमेर: फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने गुरुवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर जियारत की । सैयद कुतुबुद्दीन के अनुसार कैटरीना कैफ ने जियारत कर धूम-3 कामयाबी की दुआ की और मन्नत का धागा बांधा। कैटरीना कैफ को दुपट्टा ओढ़ाकर प्रसाद भेंट किया गया । गौर हो कि धूम-3 शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
धूम 3 भारत में करीब 4 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी, जबकि विदेशों में 700-750 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने का अनुमान है। कुल मिलाकर फिल्म करीब 4800 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। टिकट बिक्री के लिहाज से अनुमान लगाए तो धूम 3 की ओपनिंग डे पर 80 फीसदी से ज्यादा सीटें फुल रहेंगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 13:38