Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 11:51
नई दिल्ली : ‘लव आजकल’ और ‘औरंगजेब’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन कवि शास्त्री अब रोमांटिक मूवी करना चाहते हैं।
शास्त्री ने कहा, ‘लव आजकल’ और ‘औरंगजेब’ जैसी फिल्मों में काम करने का अच्छा अनुभव रहा। अभिनेता के तौर पर मेरे करियर ने अवसरों से आकार लिया है और मैं अगले साल एक रोमांटिक मूवी करने की उम्मीद करता हूं। अभिनय के अलावा मुझे डांस का भी शौक है। मैं माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। अभिनेता ने ‘रिश्ता डॉट कॉम’ और ‘किस्मत’ जैसे टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है।
अपने सहयोगी स्टैंडअप कामेडियन अभिनेता वीर दास के साथ संयुक्त तौर पर एक कंपनी वीयर्ड एस कॉमेडी चलाने वाले शास्त्री बिंदास चैनल पर ‘लव बाय चांस’ शो को होस्ट कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 11:51