`KBC 8` के लिए अमिताभ बच्चन ने शुरू की शूटिंग

`KBC 8` के लिए अमिताभ बच्चन ने शुरू की शूटिंग

`KBC 8` के लिए अमिताभ बच्चन ने शुरू की शूटिंगमुंबई: अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय टीवी रिएलिटी शो `कौन बनेगा करोड़पति` श्रृंखला के आठवें संस्करण के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। `कौन बनेगा करोड़पति` (केबीसी) श्रृंखला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय टीवी शो `हू वांट्स टू बी ए मिलिअनेयर` का भारतीय रूपांतरण है।

अमिताभ (71) इस श्रृंखला के छह संस्करणों की मेजबानी कर चुके हैं। सिर्फ तीसरे संस्करण के मेजबान शाहरुख खान रहे थे। अमिताभ ने अपने ब्लॉग एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट काम में रविवार को लिखा, "सुबह सुबह केबीसी के आठवें संस्करण का प्रोमो शूट पूरा किया।" (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 12:17

comments powered by Disqus