Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 21:33
नई दिल्ली : सनमीत कौर साहनी टेलीविजन गेम शो `कौन बनेगा करोड़पति` (केबीसी) के छठे संस्करण की विजेता हैं। वह यहां शनिवार को अपना डिजाइनर बुटीक `फिरदेसी फैशन` लॉन्च करने जा रही हैं। उनका कहना है कि यह बुटीक उनके वर्षो पुराने सपने को पूरा करता है। सनमीत ने बताया, फैशन डिजाइनिंग करने के दौरान मैंने हमेशा एक डिजाइनर बुटीक चाहा। मैं भारतीय पहनावे को सराहती हूं, विशेषकर मुगलों और पंजाबियों के पहनावे को।
सनमीत लोकप्रिय शो `केबीसी` में पांच करोड़ रुपए जीतने वाली पहली महिला हैं। चंडीगढ़ मूल की मुंबई निवासी सनमीत एक गृहणी हैं। बुटीक में सनमीत के दोस्त किरण और सन्नी उनके साझेदार हैं। यह बुटीक यहां मेहता चौक स्थित शिवाजी एंक्लेव में खुलेगा।
दिल्ली के बाद उनका अगला बुटीक गुड़गांव और मुंबई में खुलेगा। वह स्वीकार करती हैं कि केबीसी ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने कहा, मुझे दुनिया से आर्थिक मदद के अलावा ढेर सारा प्यार और सहयोग मिला है। लोगों ने मुझे पहचानना शुरू कर दिया है। मैं लोगों के बीच काफी चर्चित हूं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 21:33