Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 08:24
लंदन : अभिनेता केविन स्पेसी ने इन खबरों को खारिज किया है कि वह जेम्स बांड सीरिज की अगली फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।
डिजिटल स्पाई के अनुसार 54 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनसे 2015 में रिलीज होने वाली जेम्स बांड सीरिज की अगली फिल्म में काम करने के लिए कोई संपर्क नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं मालूम कि लोग इस बारे में क्यों लिख रहे हैं। मुझे कोई किरदार देने की पेशकश नहीं की गई है। नहीं, मैं जेम्स बांड सीरिज की अगली फिल्म में काम नहीं कर रहा हूं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 08:24