कोल कार्देशियन ने तलाक की अर्जी दायर की

कोल कार्देशियन ने तलाक की अर्जी दायर की

कोल कार्देशियन ने तलाक की अर्जी दायर कीलॉस एंजेलिस : सामाजिक हस्ती कोल कार्देशियन ने पति लैमर ओडम से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दी है। अलगाव के पीछे उन्होंने परस्पर कट्टर विरोध को वजह बताया है। वेबसाइट `टीएमजेड डॉट कॉम` के मुताबिक, उन्होंने अपने पुराना उपनाम लौटाने के लिए भी याचिका दायर की है।

कोल और लैमर दस वर्षो तक वैवाहिक रिश्ते में रहे। लेकिन पिछले दो वर्षो से लैमर के कभी-कभी नशीली दवाएं लेने की लत और बेवफाई के मामले के चलते उन्होंने अपने रिश्ते खत्म करने का निर्णय लिया है।

कोल ने अदालत से अपने नाम से उपनाम ओडम हटाने का निवेदन किया है ताकि वह फिर से सिर्फ कोल कार्देशियन कहलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पति का सहयोग नहीं मांगा है। वह चाहती हैं कि लैमर की ओर से किए जाने वाले ऐसे किसी भी निवेदन को न्यायालय नामंजूर कर दे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 14, 2013, 16:55

comments powered by Disqus