Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 10:14

लॉस एंजेलिस: सोशयलाइट कोल करदाशियां ने उनके पति लैमर ओडम के घर से निकलते ही घर में मादक पदार्थो को ढूंढवाया। कोल ने ऐसा गिरफ्तारी से बचने के लिए किया। लैमर के मादक पदार्थ के लत का खुलासा होने पर वह कैलिफोर्निया के टारजाना स्थित घर को छोड़ कर चले गए।
वेबसाइट `रडारआनलाइन डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक, कोल ने आलीशान घर की साफ सफाई के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया। सूत्र ने कहा, उन्होंने ऐसा इसलिए करवाया क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि पुलिस उनके घर सर्च वारंट लेकर आ जाए और उनके घर में मादक पदार्थ पाए क्योंकि उनकी गिरफ्तारी हो सकती थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 10:11