पुरानी काया पाने के लिए खानपान में सख्ती बरत रहीं किम

पुरानी काया पाने के लिए खानपान में सख्ती बरत रहीं किम

पुरानी काया पाने के लिए खानपान में सख्ती बरत रहीं किमलॉस एंजिलिस : रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां के बारे में खबर है कि वह खानपान में काफी सख्ती बरत रही हैं और काफी पसीना बहा रही हैं। ऐसा वह अपने मंगेतर कान्ये वेस्ट के साथ होने वाली शादी से पहले अपना वजन कुछ पाउंड कम करने के लिए कर रही हैं।

यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, पिछले साल जून में बेटी नार्थ को जन्म देने के बाद 33 वर्षीय किम ने अपनी काया को फिर से पहले जैसा बनाने के लिए उच्च प्रोटीन युक्त अटकिन्स आहार का सहारा लिया था।

एक सूत्र ने बताया कि अभी भी किम हर सप्ताह अपना वजन कम कर रही हैं। शादी की तस्वीरों में आकर्षक दिखने के लिए वह हरसंभव प्रयास करने में लगी हुयी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 08:47

comments powered by Disqus