हनीमून के लिए आयरलैंड पहुंचे किम-कान्ये

हनीमून के लिए आयरलैंड पहुंचे किम-कान्ये

हनीमून के लिए आयरलैंड पहुंचे किम-कान्ये  आयरलैंड: रियलिटी टीवी हस्ती किम कार्दशियां और रैपर कान्ये वेस्ट इटली में शादी करने के बाद कथित तौर पर पांच दिनों के हनीमून पर आयरलैंड पहुंच चुके हैं। किम और कान्ये ने शनिवार को इटली के फ्लोरेंस स्थित फोर्ट डी बेलवेदेर में 200 मेहमानों की उपस्थिति में शादी रचाई। दोनों कथित तौर पर रविवार को एक निजी विमान से आयरलैंड पहुंचे।

आयरलैंड के एक समाचारत्र को एक सूत्र ने बताया कि नवयुगल शाम तीन बजे कॉर्क एयरपोर्ट पहुंचे। दोनों की 11 माह की बेटी नॉर्थ वेस्ट अपनी नानी क्रिस जेनर के साथ पेरिस चली गई है। किम और कान्ये पांच दिन तक एक शानदार निजी स्थल में रुकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 14:45

comments powered by Disqus