अफवाहों से परेशान हैं सामाजिक हस्ती किम कर्दाशियां

अफवाहों से परेशान हैं सामाजिक हस्ती किम कर्दाशियां

अफवाहों से परेशान हैं सामाजिक हस्ती किम कर्दाशियां  लॉस एंजेलिस : सामाजिक हस्ती किम कर्दाशियां ने उन अफवाहों का खंडन किया है जिनमें कहा गया कि मां बनने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम वेबसाइट पर अपनी जो तस्वीरें डाली थीं वे फोटोशॉप से सुधारी गई हैं। किम कहती हैं कि गर्भावस्था के बाद उन्होंने अपने शरीर को सुडौल बनाने पर कड़ी मेहनत की।

वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक, फिल्म `कीपिंग अप विद द कर्दाशियां` की अभिनेत्री ने इस अफवाह का खंडन किया कि अपनी हालिया तस्वीरों में उन्होंने डिजिटली बदलाव करवाया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से पहले अपने दोस्त ब्लॉक सिना से तस्वीरों में उन्हें पतली दिखाने के लिए कहा था।

ट्विटर पर शुक्रवार को आरोपों के बारे में 32 वर्षीया कर्दाशियां ने कहा, "मेरे इतने अनुशासित और मेहनती होने के बाद भी जब लोग सर्जरी या फोटोशॉप का सहारा लेने की बात करते हैं तो खीझ होती है। मैं सिर्फ औरों को प्रेरित करने की कोशिश कर रही हूं।"

कर्दाशियां ने हाल ही में खुलासा किया कि जून में बेटी नॉर्थवेस्ट को जन्म देने के बाद उन्होंने अपना वजन 50 पौंड घटा लिया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 20:40

comments powered by Disqus