Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 13:34

लॉस एंजेलिस : सामाजिक हस्ती किम कार्दशियां वर्ष 2014 में स्वस्थ और सुडौल काया बनाने की योजना बना रही हैं। वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` के मुताबिक, `कीपिंग अप विद द कार्दशियंस` स्टार ने पिछले साल जून में पहली संतान नॉर्थ (बेटी) को जन्म दिया। इसके बावजूद उन्होंने संतुलित आहार और व्यायाम को अपनाया। यही नहीं 2013 के अंत से पूर्व उन्होंने अपनी सुडौल काया को वापस पा लिया। इस साल उनकी योजना और सुडौल होने की है।
वर्ष 2014 के लिए उनकी क्या कामनाएं हैं? एक प्रशंसक के इस सवाल का जवाब कार्दशियां ने ऑनलाइन दिया। उन्होंने कहा, "मैं वर्ष 2014 में स्वस्थ रहना चाहती हूं और सुडौल काया पाना चाहती हूं।`` (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 17:32