अपने नए और बदले रूप से खफा हैं किम करदाशियां

अपने नए और बदले रूप से खफा हैं किम करदाशियां

अपने नए और बदले रूप से खफा हैं किम करदाशियांलॉस एंजिल्‍स : रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने हाल ही में अपने ब्लॉन्ड लुक को बदलने के लिए अपने बाल रंगवाए लेकिन करदाशियां अपने इस नए और बदले रूप से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें खुद को इस रूप में देखकर काफी गुस्सा आता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार 33 वर्षीय अभिनेत्री और समाजसेवी ने पिछले साल अपने बालों को ब्लॉन्ड लुक दिया था और हाल ही में उन्हें 2 फरवरी को घने काले रंग के बालों में देखा गया था। करदाशियां ने ट्वीट किया कि मुझे काफी गुस्सा आ रहा है क्योंकि मैंने अपने बालों को बेहद गहरे काले रंगों में रंगवा लिया है। मैं इससे जल्द से जल्द उबरना चाहती हूं क्योंकि हम जल्द ही ‘कीपिंग अप विद करदाशियंस’ के अगले संस्करण की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस वक्त मुझे मेरे हल्के रंग के बालों की बहुत याद आ रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 14:44

comments powered by Disqus