Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 11:45

लंदन : रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ब्रिटेन के शाही घराने की बहू केट मिडलटन जैसा ही शादी का जोड़ा चाहती हैं।
खबर है कि कारदाशियां ऐसा शादी का जोड़ा चाहती हैं जो बिल्कुल केट मिडलटन के शादी के जोड़े जैसा दिखे।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, कहा जाता है कि ‘कीपिंग अप विद द कारदाशियंस’ की स्टार मिडलटन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और वे चाहती हैं कि शाही घराने की बहू ने वर्ष 2011 में सराह बर्टन पर आधारित एलेक्जेंडर मैकक्वीन का जो शादी का जोड़ा पहना था वैसा ही जोड़ा वह (किम कारदाशियां) भी अपनी शादी के दिन पहनें।
एक सूत्र ने कहा कि किम केट और विलियम की हर बात को लेकर आसक्त हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 11:45