Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 16:35
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : फिल्मकार करन जौहर का लोकप्रिय कार्यक्रम ‘कॉफी विद करन’ इस बार काफी चर्चा में रहा। हाल के एपिसोड में करीना कपूर और रणबीर कपूर पहली बार छोटे पर्दे पर एक साथ दिखाई दिए। करन के साथ बातचीत में दोनों ने दिलचस्प किस्से बताए।
बातचीत के दौरान करीना ने रणबीर की खिंचाई करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया। करीना ने कैटरीना कैफ का नाम लेकर रणबीर की काफी खिंचाई की। कैटरीना का नाम लिए जाने पर रणबीर कई बार शर्माते दिखे। हालांकि, रणबीर ने भी बड़े ही साफगोई से करन के सवालों का जवाब दिया। सलमान खान के बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने कहा कि वह ‘दबंग’ स्टार की काफी प्रशंसा करते हैं।
रणबीर ने कहा, ‘सलमान सर के बारे में ढेर सारी बातें की जाती हैं। लेकिन वह हमेशा से प्रेरणादायी रहे हैं। वह मेरे बारे में काफी अच्छा सोचते हैं। वह मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे।’
रणबीर ने कहा, ‘मैं जब कभी भी उनसे मिलता हूं तो वह बड़े प्यार से मुझसे बात करते हैं। मुझे लगता है कि हम लोगों के बारे में मीडिया बहुत ज्यादा लिखता है और जिसकी वजह से कुछ गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं, जो वास्तव में होती नहीं हैं।’
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 16:22