कोंकना और मैं साथ-साथ हैं : रणवीर

कोंकना और मैं साथ-साथ हैं : रणवीर

कोंकना और मैं साथ-साथ हैं : रणवीर  मुम्बई : अभिनेता रणवीर शोरे को यह अटकल नागवार गुजरी है कि कोंकणा सेन शर्मा से उनकी शादी टूट गयी है और उन्होंने साफ किया कि दोनों साथ हैं।

रणवीर ने कहा, ‘‘शादी हमेशा शांतिपूर्ण नहीं होती...मेरी अपनी पत्नी से जो झगड़े होते हैं, जरूरी नहीं है कि हर झगड़े के बारे में लिखा जाए। यह उचित नहीं है। मीडिया के पास मेरे काम के बारे में नहीं बल्कि इस बारे में लिखने का समय है।’’ॉ

उन्होंने कहा, ‘‘हम साथ हैं। हमारा एक बच्चा है। हम नये घर में चले गए। प्रेस मेरे जीवन के बारे में समानांतर कथा चला रहा है खासकर मेरी शादीशुदा जिंदगी के बारे में न कि मेरे काम के बारे में।’’

पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कोंकणा अकेले अपने बेटे हारून के साथ उपगनरीय अंधेरी में एक अपार्टमेंट में रह रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 2, 2014, 19:44

comments powered by Disqus