`क्रिश 3` ने 3 दिन में कमाए 72.7 करोड़ रुपये

`क्रिश 3` ने 3 दिन में कमाए 72.7 करोड़ रुपये

`क्रिश 3` ने 3 दिन में कमाए 72.7 करोड़ रुपयेनई दिल्ली : ऋतिक रोशन अभिनीत `क्रिश 3` ने दर्शकों के बीच जगह बना ली है और जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने प्रदर्शन के पहले तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 72.7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म के तमिल और तेलुगू भाषा रूप ने भी कमोबेश ऐसी ही कमाई की है।

यह फिल्म वर्ष 2003 में `कोई मिल गया` से शुरुआत करने वाली फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। राकेश रोशन इसके निर्माता-निर्देशक हैं।

एक बयान में कहा गया कि `क्रिश 3` शुक्रवार को प्रदर्शित हुई और पहले दिन 25.20 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 23.20 करोड़ और दिवाली पर 24.30 करोड़ रुपये की कमाई की।

अगर ऋतिक के चलते दर्शक दोबारा फिल्म की तरफ लपक रहे हैं तो फिल्म में विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत के नकारात्मक किरदार की भी प्रशंसा कर रहे हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा प्रमुख महिला नायिका किरदार में हैं।

फिल्म व्यापार विश्लेषकों के अनुसार, फिल्म इस सप्ताह भी हाउसफुल रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 5, 2013, 00:00

comments powered by Disqus