Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 19:53

मुंबई : अभिनेता ऋतिक रौशन का कहना है कि वह फिल्म में जो किरदार करते हैं उनके मूल्यों और आदर्शों को जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं और उन्होंने ‘कृष 3’ फिल्म से साहस और ताकत ग्रहण की है।
रितिक ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘कृष के किरदार ने मेरे जीवन पर अन्य फिल्मों में अपने किरदारों की तुलना में अधिक असर डाला है। इस किरदार के माध्यम से मैंने सीखा कि सुपरहीरो का मतलब नकाब पहनना, उड़ना और छलांग लगाना नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी वह जैकेट पहनता था मेरे घुटनों और पीठ में दर्द रहता था लेकिन मानसिक बदलाव आया जिसके बारे में मैंने महसूस किया कि उसे रोका नहीं जा सकता, उसे तोड़ा नहीं जा सकता।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 19:53