Last Updated: Monday, June 2, 2014, 09:19

मुंबई : हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने हास्य टेलीविजन धारावाहिक `कॉमेडी सर्कस` में अपनी हाजिरजवाबी से छोटे पर्दे पर राज किया। वह कहते हैं कि वह निश्चित रूप से कपिल शर्मा के शो `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` सरीखा शो करेंगे। कृष्णा ने कहा, "मैं यकीनन कपिल के शो जैसा शो करूंगा। वास्तव में मनीष से पहले मुझे `मैड इन इंडिया` करने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन मैंने सोचा कि अगर मैं साक्षात्कार लेने शुरू करता हूं तो सब खत्म हो जाना है। मैं सेट पर वह उत्साहपूर्ण ऊर्जा चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं भविष्य में कपिल के शो जैसा शो करूंगा, लेकिन मैं उस तरह के शो करने के लिए मरा नहीं जा रहा क्योंकि मैंने हंसाने के लिए टेलीविजन का रुख नहीं किया था।"
कृष्णा का कहना है कि उन्हें भी कपिल के शो से अपनी हास्य प्रतिभा दिखाने का निमंत्रण मिला था, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया।
कृष्णा ने कहा, "कपिल मुझसे नाराज हैं क्योंकि मैं उनके शो पर नहीं गया। मेरे लिए मुझे आजादी मिलना जरूरी है। मुझसे आना और हंसाकर निकल लेना नहीं होता। मुझे अपनी जगह चाहिए होती है।" (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 09:19