अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन और कुणाल कपूर में हुआ प्यार!-Kunal Kapoor dating Amitabh Bachchan`s niece Naina?

अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन और कुणाल कपूर में हो गई मोहब्बत!

अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन और कुणाल कपूर में हो गई मोहब्बत!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन और रंग दे बसंती फिल्म के अदाकार कुणाल कपूर के बीच चर्चाओं का बाजार गरम है। कहा जा रहा है कि दोनों में इश्क है इसलिए ये साथ देखे जाते हैं।

नैना अमिताभ के छोटे भाई अजिताभ बच्चन और रमोना की बेटी हैं। लंदन से इनवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी छोडकर इन दिनों मुंबई में थियेटर कर रही नैना की मुलाकात कुणाल से एक थियेटर वर्कशाप के दौरान हुई थी। थियेटर से लगाव की वजह से ही नैना ने यह नौकरी छोडी है।

दोनो हमेशा से ही सार्वजनिक जीवन में साथ दिखने से परहेज करते आ रहे थे। लेकिन बीते शनिवार को आमिर खान के बेटे आजाद की बर्थडे पार्टी में यह जोड़ी एक ही कार में पहुंची। अब इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अब अपने बीच के संबंध को छुपाना नहीं चाहते हैं।

First Published: Thursday, December 5, 2013, 15:14

comments powered by Disqus