Last Updated: Tuesday, February 25, 2014, 19:24

मुंबई : नामचीन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और बेटे लव-कुश सिन्हा ने मिलकर एक विज्ञापन बनाया है। विज्ञापन का निर्माण लव और निर्देशन कुश ने किया है, जबकि इसे सोनाक्षी पर फिल्माया गया है। रियल एस्टेट ब्रांड से संबंधित विज्ञापन हाल में टीवी पर प्रसारित हुआ है। इसका निर्माण शॉटगन मूवीज ने किया है। संजयलीला भंसाली और अभिनव कश्यप के काम में हाथ बंटा चुके कुश का झुकाव हमेशा से विज्ञापन निर्देशन की ओर रहा है।
कुश ने एक विज्ञप्ति में कहा, हमारी टीम ने विज्ञापन की प्रारंभिक अवधारणा से लेकर इसे बनाने तक का सारा काम खुद किया। किसी बाहरी साधन का प्रयोग नहीं किया। सोनाक्षी के प्रशंसकों को विज्ञापन काफी पसंद आया है। कुश ने `सांवरिया` में भंसाली के काम में हाथ बंटाया और कश्यप की `बेशर्म` और `दबंग` फिल्म में मदद कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 25, 2014, 18:37