बिग बॉस-7 खत्म लेकिन गौहर-कुशाल का प्यार गोवा में भी जारी

बिग बॉस-7 खत्म लेकिन गौहर-कुशाल का प्यार गोवा में भी जारी

बिग बॉस-7 खत्म लेकिन गौहर-कुशाल का प्यार गोवा में भी जारीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: टीवी रिएलिटी शो `बिग बॉस 7` से अपने प्यार को लेकर सुर्खियों में रहे कुशाल टंडन और गौहर खान इन दिनों गोवा में है। उन्होंने गोवा की खूबसूरत फिजाओं के बीच नए साल 2014 का जश्न मनाया। अपनी मोहब्‍बत को लेकर सबसे ज्‍यादा चर्चा में रहने वाले गौहर खान और कुशाल टंडन ने गोवा में जाकर एक साथ नए साल का जश्‍न मनाया और अपने फैन्‍स के साथ वहां की तस्‍वीरें भी शेयर की। शो के खत्म होने के बाद भी इनका प्यार खत्म नहीं हुआ. नए साल पर दोनों गोवा में साथ छुट्टियां मना रहे हैं।

गौहर और कुशाल `गौशाल` के नाम से अपने पोस्‍ट ट्वीट कर रहे हैं। 31 दिसंबर 2013 को कुशाल ने ट्वीट किया, `गौशाल के फैन्‍स को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं...। ऐसा पहली बार हो रहा है कि टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के घर में बने रिश्ते बाहर भी रंग ला रहे हैं।

गौर हो कि रियलिटी शो बिग बॉस सीजन सात के दौरान गौहर खान और कुशाल टंडन का प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। इस शो के दौरान कुशाल और गौहर ने घर में रहने के दौरान ही ये ऐलान कर दिया था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।
(तस्वीर के लिए साभार- @KushalT2803)

First Published: Friday, January 3, 2014, 14:44

comments powered by Disqus