Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 11:18
लंदन : पॉप स्टार लेडी गागा के अनुसार पिछले साल जब उनके कूल्हे में चोट लगी थी तब उन्हें अपने कई नकली दोस्तों का पता चला था जो केवल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उनके दोस्त बने थे। कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 27 वर्षीय गायिका को कूल्हे का ऑपरेशन के कारण उत्तर अमेरिका के अपने म्यूजिक टूर के अधिकतर कार्यक्रम रद्द करने पड़े थे।
गागा ने एक वेबसाइट पर लिखा, मेरा मन उन लोगों को देखकर दुखी हो गया जिन पर मैंने भरोसा किया था, जिनसे मैं प्यार करती थी और जिनके साथ मैंने बहुत करीब से काम किया है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए मेरा इस्तेमाल किया, मुझसे झूठ बोला। गागा ने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा सबक था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 11:18