प्रेरणादायक है लता मंगेशकर का समर्पण: बैजू

प्रेरणादायक है लता मंगेशकर का समर्पण: बैजू

मुंबई : पंडित हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे बैजू मंगेशकर का कहना है कि उनकी बुआ और मशहूर गायिका लता मंगेशकर का काम के प्रति समर्पण सीखने लायक है।

बैजू ने कहा, वह काफी हौसले वाली और पूरी तरह पेशेवर हैं। यह आश्चर्य की बात है कि वह आज भी काफी सक्रिय, समर्पित और सटीक तरीके से काम करने वाली हैं। वह काफी विनम्र और जमीन से जुड़ी इंसान हैं । उनसे ये सारे गुण सीखे जा सकते हैं। बैजू का पहला एलबम ‘या रब्बा’ हाल ही में पेश किया गया था जिसमें चार गाने हैं।

उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ समय से शो के लिए गा रहा हूं। मैंने भोजपुरी और मराठी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। एलबम में मैंने इन गानों को संगीतबद्ध किया है और मेरी इच्छा थी कि मैं अपनी बुआ के साथ काम करूं। गौरतलब है कि इस एलबम में एक गाना लता मंगेशकर ने भी गाया है।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 8, 2014, 19:49

comments powered by Disqus