जनवरी में भारत आ सकते हैं हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो

जनवरी में भारत आ सकते हैं हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो

जनवरी में भारत आ सकते हैं हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता लियोनादरे डीकैप्रियो नए साल की शुरुआत पर भारत आ सकते हैं। उनकी फिल्म `द वुल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट` भारत में क्रिसमस के दिन प्रदर्शित होने वाली है। भारत में उनकी फिल्म के वितरकों के टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि उनकी यात्रा संभवत: एक अलग रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह भारत के होनहार उद्यमियों से मिलेंगे। लियोनादरे का मानना है कि फिल्म में उनका किरदार, उद्यमशीलता के लिहाज से युवाओं के लिए प्रेरणा है।

सूत्र ने बताया कि लियोनार्दो को पता है कि नई कंपनियों एवं छोटे उद्यमों के साथ भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए उन्हें लगा कि फिल्म के प्रचार से कहीं बढ़ कर उत्साह से लबरेज उद्यमियों से मिलना बेहतर होगा। मार्टिन स्कोरसिस निर्देशित `द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट` का वितरण भारत में पीवीआर पिक्चर्स और एमवीपी इंटरटेनमेंट के जरिए हो रहा है। अगर सूत्रों की मानें तो लियोनादरे के स्वागत की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 4, 2013, 12:27

comments powered by Disqus