Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 15:59
लॉस एंजिल्स : ब्रिटिश अभिनेत्री ने अपने पूर्व प्रेमी के इन सनसनीखेज दावों को खारिज किया है कि हर्ले का पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ एक साल तक प्रेम संबंध था।
हर्ले ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे और बिल क्लिंटन के बारे में बेहद हास्यास्पद कहानियां, पूरी तरह झूठ। अब मेरे वकीलों के हाथ में।’ इसके बाद उन्होंने अपडेट किया कि यह दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा।
एक ऑनलाइन को मिले बिना तारीख के एक ऑडियो टेप में टॉम साइजमोर शेखी बघारते सुनाई पड़ रहे हैं कि किस तरह उसने 1998 में व्हाइट हाउस में ‘सेविंग प्राइवेट रेयान’ के प्रदर्शन के दौरान हर्ले को क्लिंटन के साथ मिलवाया। अभिनेता ने कहा कि क्लिंटन ने हर्ले को लाने के लिए एक निजी विमान भेजा था। बहरहाल, साइजमोर अब अपने इस दावे से मुकर गया और उसने कहा कि यह तब रिकॉर्ड किया गया था जब उसने मादक पदार्थ का सेवन किया हुआ था।
साइजमोर ने बताया कि मैं कभी पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन से नहीं मिला। मैं नहीं जानता कि वे हर्ले को जानते हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि मैंने यह सब नहीं कहा। मुझे ये चीजें याद नहीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 15:59