Last Updated: Thursday, November 7, 2013, 22:38

मुंबई : बॉलीवुड के वरिष्ठ पटकथा लेखक सलीम खान की मानें तो उनके बेटे सलमान खान और सुपरस्टार शाहरुख खान एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं और ऐसे में उनके बीच कोई स्नेह नहीं हो सकता।
मशहूर फिल्म ‘शोले’ के 3डी संस्करण के ट्रेलर लांच पर यहां उन्होंने कहा, ‘‘वे दो शख्सियतें हैं..बड़े हो चुके लोग। मुझे लगता है कि प्रतिद्वंद्वियों के बीच स्नेह नहीं हो सकता। वहां शिष्टाचार हो सकता है। सलमान और शाहरुख के बीच स्नेह होना संभव नहीं है। किसी को यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि शाहरुख की फिल्म के सफल होने पर सलमान खुशियां मनाएंगे और नाचेंगे, या फिर सलमान की फिल्म सफल होती है तो शाहरुख उसके लिए पार्टी देंगे। यह संभव नहीं है।’’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 7, 2013, 22:38