एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड के लिए चुनी गई ‘लंचबॉक्स’

एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड के लिए चुनी गई ‘लंचबॉक्स’

एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड के लिए चुनी गई ‘लंचबॉक्स’मेलबर्न : इस वर्ष आयोजित होने वाले सातवें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड में नामांकित चार भारतीय फिल्मों में निर्देशक रितेश बतरा की ‘लंचबॉक्स’ भी एक है। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन अगले महीने ब्रिसबेन में किया जाएगा। एपीएसए के आधिकारिक बयान के मुताबिक, ब्रिसबेन के लॉर्ड मेयर ग्राहम क्विर्क ने सिनेमा में इस क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कार की होड़ में शामिल एशिया प्रशांत के 22 देशों की 39 फिल्मों के नाम की घोषणा की है। इस वर्ष बांग्लादेश, जॉर्डन और सउदी अरब की फिल्मों को पहली बार इसमें नामांकित किया गया है।

इस समारोह में रितेश वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लंच बॉक्स’ को सर्वश्रेष्ठ पटकथा की श्रेणी में नामांकित किया गया है। इस समारोह में नामांकित अन्य भारतीय फिल्मों में राजीव रवि की ‘मॉनसून शूटआउट’, अमित विरमानी की बनाई ‘मेंसटुरल मैन’ और भारतीय बाल फिल्म सोसायटी के निर्माण में बनी ‘गोपी गवइया बाघा बजइया’ शामिल हैं। भारतीय निदेशक श्याम बेनेगल की अध्यक्षता वाली एपीएसए अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी 2013 फीचर फिल्म श्रेणी के विजेताओं का फैसला करेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 12, 2013, 16:19

comments powered by Disqus