Last Updated: Thursday, November 21, 2013, 15:44

लॉस एंजेलिस: फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक,पॉप हस्ती मैडोना ने विश्व के सर्वाधिक कमाई वाले संगीतज्ञों की दौड़ में लेडी गागा को भी पछाड़ दिया है। वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक, 55 वर्षीया मैडोना ने अपने एमडीएमए विश्व संगीत यात्रा के कारण जून 2012 से मई 2013 तक 12.5 करोड़ डॉलर की कमाई की है, जबकि गागा ने 8 करोड़ डॉलर की कमाई की है।
सर्वाधिक कमाई वाले संगीतज्ञों की इस सूची में रॉकस्टार बोन जोवी तीसरे स्थान पर, गायक टॉबी कीथ चौथे और कोल्डप्ले पांचवें स्थान पर हैं।
सूची के र्शीर्ष दस लोंगों में जस्टिन बीबर (5.8 करोड़ डॉलर), टेलर स्विफ्ट (5.5 करोड़ डॉलर), एल्टन जॉन (5.4 करोड़ डॉलर) और बियोंसे नोल्स (5.3 करोड़ डॉलर) और केनी चेस्नी (5.3 करोड़ डॉलर)भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 21, 2013, 15:44