मलाइका को आइटम गर्ल का दर्जा लगता है अपमानजनक

मलाइका को आइटम गर्ल का दर्जा लगता है अपमानजनक

मलाइका को आइटम गर्ल का दर्जा लगता है अपमानजनक मुंबई : ‘छैयां छैयां’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ जैसे चर्चित डांस नंबर देने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान को आइटम गर्ल का दर्जा ‘अपमानजनक और मूखर्तापूर्ण’ लगता है।

मलाइका ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे ‘आइटम गर्ल’ नाम अच्छा नहीं लगता। इसे (आइटम सांग) एक खास गाने के रूप में क्यों नहीं देखा जाता? एक गाना जो चर्चा में आता है और मनोरंजन करता है। मुझे यह अपमानजनक और मूखर्तापूर्ण लगता है। पूर्व से उलट वर्तमान में मुख्य धारा की अभिनेत्रियां अलग अलग फिल्मों में विशेष गाने कर रही हैं। इन में करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ जैसी कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं।

यह पूछे जाने कि क्या ये अभिनेत्रियां इस क्षेत्र में घुसपैठ कर रही हैं, मलाइका ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि सब के लिए काम है। हर किसी को किरदार निभाने हैं, अगर कोई इसमें फिट बैठता है तो वही महत्व रखता है। मलाइका ने कहा कि विशेष डांस नंबरों को लेकर कुछ मजेदार नहीं हो रहा। मलाइका इस समय रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के निर्णायक के तौर पर एक बार फिर छोटे पर्दे पर दिखायी दे रहा हैं।

इस बारे में उन्होंने कहा कि पिछली बार मैं कार्यक्रम में आधे हिस्से के लिए थी। इस बार मैं शुरूआत से ही इससे जुड़ी हुई हूं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 9, 2014, 15:49

comments powered by Disqus