राज्यसभा में जाएंगे मिथुन, ममता ने की नाम की घोषणा

राज्यसभा में जाएंगे मिथुन, ममता ने की नाम की घोषणा

राज्यसभा में जाएंगे मिथुन, ममता ने की नाम की घोषणा कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के नामांकन की घोषणा की है।

बनर्जी ने फेसबुक पोस्ट के जरिये कहा कि हमारे राज्य से इस बार राज्यसभा के पांच सदस्यों का चुनाव किया जाना है। अखिल भारतीय तृणमूल पार्टी द्वारा इनमें से एक स्थान मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती फिल्म जगत की जानी मानी हस्ती हैं और उन्होंने सफलता के साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया है। बनर्जी ने कहा कि ‘हमें उनके नामांकन पर गर्व है। वह पश्चिम बंगाल ही नहीं वरन पूरे देश के सम्मानित व्यक्तित्व हैं।’ पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के पांच स्थान अप्रैल माह में खाली हो रहे हैं इसके लिये 7 फरवरी को चुनाव होंगे।

कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के पिछले दो उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किए गए चक्रवर्ती के टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से बेहद दोस्ताना संबंध हैं।

टीएमसी ने राज्यसभा के लिए अपने अन्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 18, 2014, 18:08

comments powered by Disqus