Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 09:15

गुवाहाटी : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकाम की आत्मकथा ‘अनब्रेकेबल’ का आज यहां आईआईटी गुवाहाटी में अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने विमोचन किया।
मैरीकोम ने किताब के विमोचन के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, मेरे अपनी कहानी लिखने का फैसला करने का कारण यह था कि मैं सुनिश्चित कर सकूं कि बाकी लोग इसे पढ़ें और महसूस करें कि मैंने जो हासिल किया अगर मैं वह प्राप्त कर सकती हूं तो वे भी ऐसा कर सकते हैं।
किसी भी व्यक्ति के अंदर जुनून, प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास होना चाहिए और उसके सभी सपने सच हो जाएंगे। मैरीकोम का अभी मुक्केबाजी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी आत्मकथा में अपने अब तक के करियर के संघर्ष की कहानी बयां की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 09:13