शायद भविष्य में फिल्म बनाऊं : सोनाक्षी

शायद भविष्य में फिल्म बनाऊं : सोनाक्षी

शायद भविष्य में फिल्म बनाऊं : सोनाक्षी  नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के परिवार का `शॉटगन मूवीज` नाम से प्रोडक्शन हाउस है और वह शायद भविष्य में फिल्म बनाने के लिए इससे जुड़ें भी, लेकिन वह कहती हैं कि फिलहाल उनका ध्यान अभिनय पर है। प्रोडक्शन हाउस की देखरेख उनके जुड़वा भाई लव और कुश कर रहे हैं।

26 वर्षीया सोनाक्षी ने कहा कि मेरे पास शॉटगन मूवीज नाम से प्रोडक्शन हाउस है, जिसे मेरे भाई मिल-जुलकर चला रहे हैं। वे अच्छी पटकथा पाने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से, मैं इसका हिस्सा रहूंगी।

सोनाक्षी ने कहा कि मैं जिसके बारे में बेहतर जानती हूं, वह अभिनय है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं जिसे अच्छे से जानती हूं, उसी पर ध्यान देना चाहिएशायद भविष्य में फिल्म बनाऊंगी, लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

सोनाक्षी ने कहा कि फिलहाल उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 09:37

comments powered by Disqus