सलमान खान का `पुलकू` कौन है भाई?

सलमान खान का `पुलकू` कौन है भाई?

सलमान खान का `पुलकू` कौन है भाई?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड में कईयों के गॉडफादर माने जाते हैं। कहते है अगर किसी को भी सलमान का साथ मिल गया तो उसकी नैया पार लग जाती है। सलमान के बारे में यह भी कहा जाता है कि अगर वह किसी के सर पर अपना हाथ रख दें तो बॉलीवुड में उसकी किस्मत चमक जाती है। कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा इसकी बड़ी मिसाल में से एक कही जा सकती है।

अभिनेत पुलकित सम्राट के बारे में आपको याद होगा। इस अभिनेता ने फिल्म पुकरे में लीड रोल निभाया था। उसके बाद सलमान खान की फिल्म जय हो में भी इन्होंने सलमान के साथ काम किया था। साथ ही अब सलमान के बहनोई अपूर्व अग्निहोत्री की फिल्म ओ तेरी में नजर आएंगे।

पुलकित सम्राट ने हाल ही में सलमान की तारीफ के कसीदे पढ़े थे और कहा था कि वह अपने किसी भी फिल्मी प्रोजेक्ट को करने से पहले सलमान से विचार-विमर्श करते है। उन्होंने यह भी कहा था कि सलमान उनके गॉडफादर,गाइड और फिलॉस्फर है।

सलमान भी पुलकित को सपोर्ट करते है और यही वजह है कि सलमान की जय हो के अलावा वह फिल्म ओ तेरी में भी अपना किरदार अदा करते हुए दिखेंगे। सलमान ने ट्वीटर पर पुलकिट सम्राट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और प्यार से उन्हें `पुलकू` कहा है। ऐसा लगता है कि सलमान को यह तस्वीर और पुलकित को `पुलकू` कहना अच्छा लगता है।




First Published: Friday, March 21, 2014, 10:29

comments powered by Disqus