Last Updated: Tuesday, February 11, 2014, 13:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को हर क्षेत्र से समर्थन मिल रहा है। मोदी के समर्थन में बॉलीवुड से भी आवाजें उठती रही हैं। सलमान खान और मल्लिका शेरावत पहले ही मोदी का समर्थन कर चुके हैं। अब अभिनेत्री मेघना पटेल ने मोदी का समर्थन किया है लेकिन उन्होंने कुछ अलग अंदाज में मोदी के प्रति अपना समर्थन जताया है। मेघना ने मोदी के समर्थन में कपड़े उतारकर अपनी तस्वीर खिंचाई है और इस तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट `ट्विटर` पर पोस्ट किया है।
`ट्विटर` पर पोस्ट की गई मेघना की तस्वीर इंटरनेट पर फैल चुकी है। एक तस्वीर में मेघना मोदी की तस्वीर के साथ नजर आ रही हैं जबकि दूसरी तस्वीर में मेघना गुलाब के फूलों के बीच लेटी हुई हैं और उन्होंने अपने हाथ में मोदी का पोस्टर ले रखा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मेघना ने कहा, `आज का समय नरेंद्र मोदी का है। वह साहस के प्रतीक हैं और करोड़ों भारतीयों के दिलों में रहते हैं।` उन्होंने कहा, `भारत के राजनीतिक माहौल में मोदी का महत्व काफी ज्यादा है। उन्होंने गुजरात में विकास एवं समृद्धि के लिए काफी काम किया है और अब वह पीएम पद के उम्मीदवार हैं। 21वीं सदी में भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए लोग उनके लिए वोट करेंगे। हम सभी मोदी को बहुत चाहते हैं।`
First Published: Monday, February 10, 2014, 21:29