मेरी सफलता और प्रसिद्धि से डरते हैं मर्द : टेलर स्विफ्ट

मेरी सफलता और प्रसिद्धि से डरते हैं मर्द : टेलर स्विफ्ट

मेरी सफलता और प्रसिद्धि से डरते हैं मर्द : टेलर स्विफ्टलंदन : गायिका टेलर स्विफ्ट को लगता है कि मर्द उनकी सफलता एवं प्रसिद्धि से डरते हैं और इसके कारण उनके रोमांटिक जीवन में समस्याएं पैदा होती हैं। ‘हेलो’ पत्रिका के अनुसार स्विफ्ट विश्व की सबसे सफल पाप स्टारों में शुमार हैं और उन्हें लगता है कि उनकी प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा के कारण पुरष उनसे बात करने में हिचकते हैं।

उन्होंने कहा, मुझे लगता कि उन्हें डर लगता होगा। ऐसा नहीं है कि मैं एक लड़के को देखूंगी और उससे कहूंगी, ‘क्या तुम्हें मुझसे डर लगता है? मुझे लगता है कि मुझे यह शोभा नहीं देगा। मैं लड़कों से पहले बात शुरू नहीं करना चाहती। स्विफ्ट ने कहा, मेरा मानना है कि यदि कोई मुझे पसंद करता है तो वह मेरे पास आएगा और मुझसे बात करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 14:09

comments powered by Disqus