MGR की फिल्म के पोस्टर फाड़ने पर फैंस आक्रोशित

MGR की फिल्म के पोस्टर फाड़ने पर फैंस आक्रोशित

कोयंबटूर : तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (MGR) के प्रशंसक आज उस वक्त आक्रोशित हो गए जब चुनाव अधिकारियों ने उनकी हिट फिल्म ‘आयिरातिल ओरूवन’ के पोस्टर फाड़ दिए। चुनाव अधिकारियों ने आचार संहिता से जुड़े नियम-कायदों के कारण पोस्टर फाड़े थे।

एमजीआर और मौजूदा मुख्यमंत्री जयललिता अभिनीत 40 साल पुरानी फिल्म आयिरातिल ओरूवन काफी हिट रही थी और जिला कलक्टरेट के पास के एक थिएटर में इसी फिल्म का डिजीटल संस्करण दिखाया जा रहा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 15, 2014, 12:08

comments powered by Disqus