अब अभिनय पर नहीं गायन पर ध्यान देंगी मिली सायरस

अब अभिनय पर नहीं गायन पर ध्यान देंगी मिली सायरस

अब अभिनय पर नहीं गायन पर ध्यान देंगी मिली सायरसलॉस एंजिलिस : हॉलीवुड की अभिनेत्री मिली सायरस अब अपने गायन करियर पर ध्यान केन्द्रित करना चाहती हैं इसलिए अभिनय करने का उनका कोई इरादा नहीं हैं।

एमटीवी के वीएमए कार्यक्रम और सैटरडे नाइट लाइव शो में अपने प्रदर्शन को लेकर विवादों में रही ‘हन्ना मोन्टाना’ स्टार ने बताया कि उनका अब अभिनय की ओर लौटने का कोई इरादा नहीं है।

‘एमटीवी’ज माइली : द मूवमेंट’ के विस्तारित संस्करण के दौरान गायिका ने बताया कि टीवी और फिल्मों में काम करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और वह पूरी तरह अपने गायन करियर पर ही ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं।

20 वर्षीय सायरस को लगता है कि ‘‘बैंगर्ज’’ ने उनके करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 8, 2013, 09:38

comments powered by Disqus