मुंबई हवाई अड्डे पर सृष्टि राणा का ताज जब्त

मुंबई हवाई अड्डे पर सृष्टि राणा का ताज जब्त

मुंबई हवाई अड्डे पर सृष्टि राणा का ताज जब्तमुंबई : दक्षिण कोरिया के बुसान में मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2013 के ताज से नवाजी गई भारत की सृष्टि राणा का हीरे जड़ा मुकुट सीमा शुल्क का भुगतान नहीं किए जाने की वजह से जब्त कर लिया गया।

एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने आज बताया कि 21 वर्षीय राणा जब यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं, तो सीमा शुल्क अधिकारों ने उन्हें रोक लिया। उनके मुकुट में हीरे जड़े होने की वजह से उन्हें इसका सीमा शुल्क चुकाने के लिए कहा गया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनका मुकुट कब जब्त किया गया।

अधिकारी ने बताया कि अगर कोई प्रतियोगी ऐसा पुरस्कार प्राप्त करता है, तो उस पर सीमा शुल्क छूट के लिए सीमा शुल्क विभाग को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड से एक विशेष अधिसूचना की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ऐसी कोई भी अधिसूचना नहीं मिलने की वजह से उन्होंने थोड़े समय के लिए यह मुकुट जब्त कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 6, 2013, 09:23

comments powered by Disqus