मिस एशिया पेसिफिक वर्ल्ड सृष्टि राणा का ताज नकली!

मिस एशिया पेसिफिक वर्ल्ड सृष्टि राणा का ताज नकली!

मिस एशिया पेसिफिक वर्ल्ड सृष्टि राणा का ताज नकली!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : मिस एशिया पैसिफिक वर्ल्ड 2013 का खिताब जीतकर हीरे का मुकुट लाने वाली खूबसूरत सृष्टि राणा (21) को कहीं ठग तो नहीं लिया गया है। उल्लेखनीय है कि सृष्टि तब मुसीबत में पड़ गई थीं जब एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने उनका हीरों व अन्य बेशकीमती रत्न जड़ित मुकुट जब्त कर लिया था। एआईयू ने मुकुट इसलिए जब्त किया क्योंकि यह अघोषित आइटम बताया गया।

साउथ कोरिया के बुसान शहर से मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने पर सृष्टि को कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया था। बिना किसी क्लीयरेंस के हीरे जड़ित यह ताज लाने पर उन्हें रोका गया। कानून के अनुसार किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में ताज जीतने पर यह कस्टम डयूटी फ्री नहीं होता है। इसलिए सृष्टि को भी इस पर कस्टम डयूटी चुकाने के लिए कहा गया।

उनसे कहा गया कि इस ताज की कीमत का मूल्यांकन होने पर वे कस्टम ड्यूटी चुकाएं। पर चौंकाने वाली बात यह है कि इस ताज में जो हीरे व रत्न जड़े हुए हैं वे नकली हैं। जो नगीने इस ताज में जड़े हैं वे शीशे के हैं और मेटल सामान्य धातु का है। एक न्यूज चैनल के अनुसार इस कारण एआईयू ने सृष्टि को बिना कोई ड्यूटी चुकाए जाने दिया।

सृष्टि इस टाइटल को लगातार जीतने वाली भारत की दूसरी विजेता हैं। गत 30 अक्टूबर को हुई इस प्रतियोगिता में सृष्टि ने 49 प्रतियोगियों को हराया। सृष्टि को भारत की ही मिस एशिया पैसेफिक 2012 की विजेता हिमांगिनी सिंह यादू ने ताज पहनाया। सृष्टि ने इस प्रतियोगिता में बेस्ट नेशनल कास्ट्यूम अवार्ड भी जीता।

First Published: Thursday, November 7, 2013, 13:08

comments powered by Disqus