किराये की कोख में निजता के अधिकार का समर्थन करती हैं मिस यूनिवर्स

किराये की कोख में निजता के अधिकार का समर्थन करती हैं मिस यूनिवर्स

गुवाहाटी : मिस यूनिवर्स ओलिविया फ्रांसिस कल्पो ने डोनर के साथ ही किराये की कोख वाली मां की निजता के अधिकार को बनाए रखने की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने यहां तीसरा पक्ष जनन की चुनौतियों एवं जटिलताओं पर आयोजित चर्चा में शिरकत करते हुए कहा कि देश में किराये की कोख को इसी परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए। परंपरागत असमी परिधान ‘मेखेला चादोर’ पहनी हुई कल्पो ने कहा कि उन्होंने किराये की कोख का फायदा नजदीक से देखा है ।

उन्होंने कहा, मैं काफी खुश हूं कि मेरे प्रिय दोस्त को बहुप्रतीक्षित और प्यारा बच्चा किराये की कोख के माध्यम से हुआ। मेरा मानना है कि कई लोगों के लिए यह अंतिम उम्मीद है और भारत की शानदार चिकित्सा के कारण विश्व भर के कई परिवारों को यह पवित्र विश्वास बना है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 22:33

comments powered by Disqus