Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 20:52

नई दिल्ली : गायिका और अभिनेत्री मोनिका डोगरा कहती हैं कि वह समलैंगिकों (एलजीबीटी समूह) के अधिकारों की समर्थक हैं। जब उन्हें एक अमेरिकी फिल्म `रिलैप्स` में समलैंगिक किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला तो वह रोमांचित हो उठीं। `रिलैप्स` दो महिलाओं की कहानी है, जो बीमार हैं और एक दूसरे से बेहद प्रेम करती हैं। लॉस एंजेलिस की फिल्म निर्माण कंपनी `फिल्म इंडिपेंडेंट` के बैनर तले बनी फिल्म में केसली लिगलर ने भी काम किया है, जो फिल्म में एक पुरुष मॉडल बनी हैं।
मोनिका ने एक बयान में कहा, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, क्योंकि फिल्म उस विचारधारा पर आधरित है, जिसकी व्यक्तिगत तौर पर मैं समर्थक हूं। केसली के साथ काम करना कमाल का अनुभव रहा, वह हमेशा एक कदम आगे बढ़कर प्रयास करती हैं और उन्हें ऐसा करते देखकर मुझे प्रोत्साहन मिलता है। फिल्म की निर्देशक रोजी हेबर हैं। फिल्म का प्रदर्शन लॉस एंजेलिस फिल्म फेस्टीवल में आगामी नौ जून को किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 20:47